नीतीश सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन, 101 डीएसपी का हुआ तबादला, किसका-किसका लिस्ट में नाम..?
बिहार में गुरुवार को नीतीश सरकार ने बड़े लेवल पर अधिकारियों को इधर से उधर किया है। प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर तैनात 101 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है।
PATNA: बिहार में गुरुवार को नीतीश सरकार ने बड़े लेवल पर अधिकारियों को इधर से उधर किया है। प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर तैनात 101 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। राज्य सरकार ने सभी 101 प्रभारी डीएसपी को पदस्थापित कर दिया है। अधिकांश डीएसपी के पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है।
आको बता दें कि कई डीएसपी की एसटीएफ में ताबदला की गई है। कई डीएसपी के पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालय में की गई है। कई डीएसपी के पोस्टिंग निगरानी विभाग में की गई है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट