विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन राज्यों में होंगे लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव ...

लोकसभा का पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. इसी दिन अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव एक ही चरण में होगा. राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे.

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन राज्यों में होंगे लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव ...

DELHI: आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही देश के कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंने हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे. कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दिया हैं. 

बता दें, लोकसभा का पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. इसी दिन अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव एक ही चरण में होगा. राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे.

मालूम हो, भाजपा पहले ही अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की तरफ से कुल 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया हैं.