पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं 1 पर लगी आग, मची अफरा-तफरी..
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के छज्जे के ऊपर आग लग गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है।
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के छज्जे के ऊपर आग लग गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है। आग लगते ही जंक्शन पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना पर फौरन पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शॉर्ट सर्किट के कारण छज्जे के ऊपर आग लग गई थी, आग लगने के पश्चात यात्रियों में हड़कंप का माहौल हो गया था, मौका रहते आग पर पाया गया काबू किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट