भोजपुर में कुख्यात अपराधी के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार बरामद

कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर हुई छापामारी में एके-47 रायफल के अलावा दो मैग्जीन, एके-47 के 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, इंसास राइफल की दो मैग्जीन बरामद की गई है।

भोजपुर में कुख्यात अपराधी के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार बरामद

AARA : भोजपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। भोजपुर पुलिस इसको अभी तक की सबसे बड़ी सफलता मान रही है। दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का है, जहां बेलाउर गांव निवासी कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त छापामारी की है।

इस छापामारी में पुलिस ने बुटन चौधरी के घर से कई हथियार बरामद किए हैं। हालांकि, दो लाख का इनामी बुटन पुलिस के हाथ नहीं लग सका। वहीं पुलिस ने बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार पर पूछताछ शुरू कर दी है। उपेंद्र चौधरी मुखिया पति है। उसकी पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया है।

कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर हुई छापामारी में एके-47 रायफल के अलावा दो मैग्जीन, एके-47 के 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, इंसास राइफल की दो मैग्जीन बरामद की गई है। छापेमारी की सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने दी है। इस छापेमारी से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है।