बिहटा में 3 लोगों को लूटकर भाग रहे 4 लुटेरों में से 2 की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, एक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दूसरे जख्मी को उठा ले गई पुलिस

बिहटा में शुक्रवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद लूटेरों ने तीन लोगों से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

बिहटा में 3 लोगों को लूटकर भाग रहे 4 लुटेरों में से 2 की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, एक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दूसरे जख्मी को उठा ले गई पुलिस

BIHTA/PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव चरम पर है। प्रतिदिन प्रदेश की पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधी डंके की चोट पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए सारे दावे टांय-टांय फिस्स साबित हो रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बिहटा का है। जहां शुक्रवार की देर रात दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद लूटेरों ने तीन लोगों से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नेउरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर तीन लोगों को लूट लिया। लेकिन घटना के दौरान पीड़ितों के द्वारा शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने खदेड़कर एक लुटेरे को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। वहीं बाइक पर सवार तीन अपराधी भागने के दौरान रेल ट्रैक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने के कारण दो लुटेरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा लुटेरा जख्मी हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लुटेरे को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नेउरा थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया की गिरफ़्तार लुटेरा दानापुर तकिया पर का रहने वाला राहुल कुमार दूसरा दानापुर भट्टा रोड का रहने वाला आकाश कुमार है। मृतक लुटेरों की पहचान दानापुर इमलितल का रहने वाला रणबीर कुमार, वहीं दूसरा मृतक बाटागंज का रहने वाला अमन कुमार है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट