सहरसा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर से खींचकर युवक को मारी गोली
खबर सहरसा से है जहाँ बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के सरबेला गांव में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
NBC24NEWSDESK:खबर सहरसा से आ रही हैं। जहाँ बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के सरबेला गांव में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा हैं की घायल युवक के पंजरे में गोली लगी है। जिसके बाद उसे आनन -फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़ित 35 वर्षीय टुनटुन पंडित देर रात अपने घर में था आरोप है कि तभी गांव का ही मनोज सादा और सनोज सादा आया और जबरन घर से खींच कर गोली मार दिया।
चार कट्टा जमीन को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित शख्स के पिता ने बताया कि चार कट्टा जमीन को लेकर पूर्व से ही मनोज सादा और सनोज सादा से विवाद चल रहा था। इसको लेकर कई बार उन्होंने अंचलाधिकारी से शिकायत की थी. लेकिन कोई निराकरण नही निकला और बार- बार आरोपी द्वारा डराया धमकाया जा रहा था। इसी कड़ी में देर रात आरोपी आए और उनके पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद ने पीड़ित और उनके परिजनों से बात की और मामले की छानबीन करते आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सहरसा से विकास कुमार की रिपोर्ट।
sweetysharma31517