पटना में नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों की अब खैर नहीं...पटना पुलिस ने छेड़ दिया बड़ा अभियान
राजधानी में एस ड्राइव समकालीन अभियान के तहत पटना पुलिस ने कमर कस ली है।पटना में पार्क के अलावे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों पर विशेष करवाई के तहत ये ड्राइव पटना पुलिस ने चलाया है।
PATNA: राजधानी में एस ड्राइव समकालीन अभियान के तहत पटना पुलिस ने कमर कस ली है। पटना में पार्क के अलावे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों पर विशेष कार्रवाई के तहत ये ड्राइव पटना पुलिस ने चलाया है। इस एस ड्राइव की पूरी जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पटना सभी संवेदन शील इलाको में जहां नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, उन जगहों पर पुलिस ने शुक्रवार को विशेष रूप से कार्रवाई के तहत अपना अभियान चलाया है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के लॉ एंड आर्डर की समस्या और अपराध पर नियंत्रण रखना है।अगामी दिनो में त्योहारों और राष्ट्रीय पर्व की धूम रहेगी ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती ऐसे असामाजिक और नशेड़ियों पर नकेल कसना होगा जिसके लिए पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने कहा कि राजधानी को अपराध मुक्त करने के लिए पटना पुलिस सदैव तत्पर है जिस दिशा में करवाई जारी है।अपराधियों में पुलिस का खौफ हो अपराधीयो को पुलिस दौड़ाएगी । फिलहाल इस मुहिम का असर राजधानी में देखने को मिल रहा है।अपराधी अपराध कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट