पटना में आग में झुलसी महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, इधर चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया, पुलिस...?

लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के पहले अर्घ्य को कचहरी घाट पर दीया से साड़ी में आग लगने से एक महिला व्रती झुलस गई थी. व्रती महिला का पहचान थाना क्षेत्र के द्रवीलेन निवासी रमेश प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी तारा देवी के रहने वाले हैं

पटना में आग में झुलसी महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, इधर चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया, पुलिस...?

DANAPUR/PATNA: लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के पहले अर्घ्य को कचहरी घाट पर दीया से साड़ी में आग लगने से एक महिला व्रती झुलस गई थी. व्रती महिला का पहचान थाना क्षेत्र के द्रवीलेन निवासी रमेश प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी तारा देवी के रहने वाले हैं. घटना के बारे में जख्मी व्रती तारा देवी के भाई राजा कुमार ने बताया कि कचहरी घाट पर दउरा रख दिया और इसी दौरान सूप में जल रहे दीया से साड़ी में आग पकड़ लिया और चंद सेकेंड में पूरा शरीर आग के लपेटे से झुलस गई।  इलाज के लिए सैनिक अस्पताल में तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया और वहां से सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर से चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के क्रम मे आज सुबह मौत हो गई। 

वहीं उसके घर में बीती रात्रि घर खाली होने के कारण चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया और लगभग लाखों के समान जेवरात समेत चोरी कर ले गए। दानापुर थाना के एसआई दिन बंधु राय ने बताया कि   सूचना मिला था कि दानापुर थाना अंतर्गत एक घर में चोरी हुई थी। घटना स्थल पर पहुंचे प्रथम दृश्य चोरी होने की आशंका प्रतीत होती है छठ पर्व में 2 दिन पहले आग लगने से झुलस गई थी इसकी सूचना मिली है कि उसकी मौत हो गई है उसी के घर में चोरी  हुई है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट