पटना पुलिस ने 4 घंटे में चोरी हुए बच्चे को ढूंढ निकाला, महिला को झांसा देकर बच्चा लेकर भाग निकला था बच्चा चोर
शुक्रवार को पटना पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला, जहां पटना पुलिस ने पटना जंक्शन से चोरी हुए 4 महीने के बच्चे को केवल 4 घंटे में ढूंढ निकाला है...
PATNA: शुक्रवार को पटना पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला, जहां पटना पुलिस ने पटना जंक्शन से चोरी हुए 4 महीने के बच्चे को केवल 4 घंटे में ढूंढ निकाला है। पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले चोर उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 26 दिसंबर मंगलवार की है।
बताया जाता है कि महिला ज्योति देवी पटना से दिल्ली जा रही थी, इसी दौरान एक अंजान युवक ने महिला को बहला फुसलाकर अपने झांसे में लेकर फरार हो गया।इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना 26 दिसंबर का है जब पटना के करबिगहिया जंक्शन के पास से पीड़ित महिला ज्योति देवी को झांसे में लेकर उसके नवजात बच्चे आशीष को लेकर टेंपो में बिठाने के दौरान भाग निकला।
लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा की पकड़ में आया दिनेंद पटना जंक्शन पर सत्तू बेचने का काम करता था जो महिला ज्योति को पटना जंक्शन से 26 दिसंबर को पीछा कर दिल्ली जाने वाले ट्रेन से प्रयागराज तक जाने को कह पीड़ित महिला ज्योति को अकेली बच्चे के साथ देख लग गया। पीड़ित ज्योति देवी की माने तो पति से झगड़ा होने पर घर से दिल्ली के लिए रवाना होने पटना जंक्शन निकली। जिस दरम्यान जालसाज दिनेंद् ने उसे झांसे में लिया वहीं महिला ज्योति देवी ने बताया की दिल्ली ट्रेन में जाने के दौरान अंजान युवक के मोबाइल से मां से बात करने पर पीड़िता के 3 साल की बेटी के रोने की बात बतलाई गई।
जिसके बाद पीड़िता ने दिल्ली जाने वाली कामख्या एक्सप्रेस को भोजपुर जंक्शन पर छोड़ उतरी, जिसके पीछे दिनेंद्र भी उतर गया और डीएमयू पर वापस घर रवाना होने को चढ़ी जिस दरम्यान दिनेंद्र भी तीन पर पटना जंक्शन उतर महिला ज्योति को झांसा देकर टेंपो में सवार होने के दौरान नवजात को लेकर फरार हो गया फिलहाल नवजात बच्चे के सकुशल बरामद होने से परिवार के खुशियों का ठिकाना नहीं है परिजन कोतवाली पुलिस का धन्यवाद देते नही थक रहे।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट