सीएम नीतीश कुमार ने सीवान को दी करोड़ों की सौगात...बिहार में लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' के तहत सिवान पहुंचे...जहां सीएम नीतीश कुमार ने 202 करोड़ से अधिक की कुल 71 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिला प्रशासन ने इस मेगा इवेंट और जनसंवाद के लिए सभी सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली थीं। सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
सिवान के लिए सात निश्चय तीन के लिए कई काम किए जाएंगें। जिनमें तीन काम मुख्य हैं। सिवान जिले की चार लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये की राशि दी जा चुकी है। अब 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देकर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरा सिवान जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नए उद्योग लगाए जाएंगे। तीसरा सिवान जिले में डेयरी को बढ़ावा दिया जाएगा। जिले के 1528 गांव में दूध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा।
सोलर पैनल को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बताया कि युवाओं के लिए 40 लाख रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है। अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। सीएम ने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी के लिए काम किया है, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम हो या किसी भी कास्ट धर्म का हो।
बंद पड़ी चीनी मिल फिर होगा शुरु
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस मंडल में विश्वविद्यालय नहीं है, वहां विश्वविद्यालय खोला जाएगा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को न्याय से समृद्धि तक पहुंचाने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि ये बिहार एक वक्त डरा हुआ दिखता था, यही सिवान था जब 1996 का चुनाव हो रहा था, तब यहां एनडीए का कहीं झंडा नहीं लगता था। तब नीतीश कुमार ने यहीं से सुशासन की नींव रखी। इस वजह से आज सभी पार्टियां यहां स्वतंत्र रूप से काम कर पा रही हैं। अपने भाषण के दौरान सम्राच चौधरी ने 2020 के चुनाव में सिवान से मिली दो सीटों का जिक्र भी किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि सिवान ने पिछली बार केवल दो सीटें दी थीं, लेकिन इस बार 8 में से सात सीटें एनडीए को देकर बिहार में प्रचंड बहुमत देने का काम किया।
dhananjaykumarroy