आईजीआईएमएस के छात्र को अपने ही अस्पताल में नहीं मिली बेड, अभिनव की मौत के बाद निदेशक के खिलाफ फूटा गुस्सा

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के 2023 बैच के मेडिकल छात्र अभिनव पांडेय की मौत के बाद अस्पताल परिसर में मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। ना सिर्फ आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार का घेराव किया, बल्कि उनके आवास में भी तोड़फोड़ की। मामला बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला।

आईजीआईएमएस के छात्र को अपने ही अस्पताल में नहीं मिली बेड, अभिनव की मौत के बाद निदेशक के खिलाफ फूटा गुस्सा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के 2023 बैच के मेडिकल छात्र अभिनव पांडेय की मौत के बाद अस्पताल परिसर में मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। ना सिर्फ आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार का घेराव किया, बल्कि उनके आवास में भी तोड़फोड़ की। मामला बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला। हालांकि अब भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है, और वे संस्थान के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी जिले के रहने वाले आईजीआईएमएस के 2023 बैच के मेडिकल छात्र अभिनव पांडेय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जब उन्हें उनके साथ लेकर अस्पताल पहुंचे तो आईजीआईएमएस प्रशासन की शर्मनाक हरकत सामने आई, उन्हें अपने ही अस्पताल में इलाज के लिए एक बेड तक नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

अभिनव पांडेय की मौत के बाद आईजीआईएमएस के मेडिकल छात्रों का गुस्सा फूड पड़ा और जमकर हंगामा किया। सेकेंड ईयर के छात्र अभिनव पांडेय की मौत के बाद छात्रों ने निदेशक का आवास घेर लिया और उनके इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आकर हमसे बात करें। अभिनव पांडेय के एक साथी मेडिकल छात्र ने बताया कि सात अप्रैल को एमबीबीएस सेकेंड इयर के छात्र अभिनव पांडेय का हड़ताली मोड के पास एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद उसे आईजीआईएमएस लाया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे बेड देने से मना कर दिया। 

इसके बाद घायल छात्र अभिनव पांडेय को पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथी की मौत के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और अपने ही संस्थान के छात्र का इलाज ना कर पाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। मृतक के साथी छात्र अभिषेक ने बताया कि अभिनव पांडेय 2023 बैच का छात्र था और वह मोतिहारी जिले का रहने वाला था। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जब छात्रों की मांग पूछी गई तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आकर हमसे बात करें, जो होगा उनके सामने होगा।

 बता दें कि घायल छात्र की मौत को लेकर उसके साथी छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। छात्रों ने कहा कि जबतक अस्पताल के निदेशक इस्तीफा नहीं देंगे तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन कर रहे छात्रों ने निदेशक पर कई आरोप लगाए हैं। छात्रों का आरोप है कि अस्पताल में दलाली और सिफारिश के आधार पर बेड उपलब्ध कराए जाते हैं, आम छात्रों को न तो प्राथमिकता मिलती है और न ही समय पर इलाज। प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी कहा कि घायल छात्र को लाने के लिए एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं कराई गई। अभिनव की मौत से आहत छात्रों ने आईजीआईएमएस के डायरेक्टर प्रोफेसर बिंदे कुमार के आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है।

 धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि डायरेक्टर ने न सिर्फ अनुचित व्यवहार किया, बल्कि जब उनसे पारस अस्पताल की फीस के लिए मदद मांगी गई तो उन्होंने बातचीत तक करने से इनकार कर दिया। इस घटना से नाराज छात्रों ने डायरेक्टर के घर का घेराव किया, जिसमें बंगले का गेट और खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए। हालात को देखते हुए मौके पर एसडीएम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है।