भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के घर ED की रेड, सुबह-सुबह छापेमारी से इलाके में हड़कंप

भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी प्रसाद के पटना स्थित कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रेड की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई पटना के फुलवारीशरीफ के पूर्णेन्दु नगर स्थित आवास पर ED की टीम ने की है।

भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के घर ED की रेड, सुबह-सुबह छापेमारी से इलाके में हड़कंप

PATNA : भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी प्रसाद के पटना स्थित कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रेड की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई पटना के फुलवारीशरीफ के पूर्णेन्दु नगर स्थित आवास पर ED की टीम ने की है। सुबह-सुबह हुई छापेमारी में भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद होने की खबर है। नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। इस छापेमारी से पटना में हड़कंप मच गया है। 

बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों ने आई ED की टीम ने तारिणी दास के आवास और उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी रेड की है। फिलहाल ईडी के अधिकारी तारिणी दास से पूछताछ कर रहे हैं। छापेमारी के वक्त वे अपने आवास पर ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के पूर्णेन्दु नगर स्थित आवास पर जांच टीम तलाशी ले रही है। तारिणी दास भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर हैं।

 अभियंता के कई रिश्तेदारों के यहां भी लगातार तलाशी ली जा रही है।फिलहाल क्या कुछ ईडी के हाथ लगा है, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी की बरामदगी की गई है। ईडी की टीम फाइलों को भी खंगाल रही है। सूत्रों ने बताया कि टेंडर में गड़बड़ी के भी कुछ सबूत ED के हाथ लगे हैं।