शाहनवाज हुसैन ने शकील अहमद के बयान का किया समर्थन, कहा- राहुल गांधी ने कांग्रेस पर किया कब्जा, पार्टी की डुबोएंगे नैया
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के राहुल गांधी पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शकील अहमद खान की हिम्मत की दाद देता हूं। वह शुरू से ही बेबाक आदमी रहे हैं। उनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है, इसके बावजूद उन्होंने सच बोलने की हिम्मत दिखाई है।
शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पर राहुल गांधी ने कब्जा कर लिया है और पार्टी में चाटुकारों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने से ज्यादा टैलेंटेड नेताओं को आगे नहीं बढ़ने देते। चाहे शशि थरूर हों या शकील अहमद खान, राहुल गांधी किसी को भी अपने सामने आने नहीं देना चाहते।
राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी अपनी हार की वजह अपनी कमियों में नहीं, बल्कि चुनाव आयोग पर डाल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी महाराष्ट्र और दिल्ली में हार चुके हैं, बिहार में भी हारें और असम में न्यूनतम सीटें ही आएंगी। यह मेरी भविष्यवाणी है
तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद पूरी तरह परिवारवादी पार्टी है। वहां किसी आम कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता। चाहे कितना भी टैलेंटेड व्यक्ति क्यों न हो, सब कुछ परिवार के ही सदस्य को सौंपा जाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि खड़गे साहब को कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है और उन्हें असली सच्चाई का अंदाजा नहीं है। वह बिना तथ्यों के बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।
यूजीसी कमेटी में दलित, पिछड़ा और ओबीसी की अनिवार्यता को लेकर स्वर्ण समाज की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि सरकार सभी की नाराजगी दूर करेगी और संतुलन बनाकर फैसला लिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में पूरी तरह अकेली रह जाएगी, क्योंकि जनता का भरोसा उससे उठ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नैया डूबने वाली है और इसलिए पार्टी में भगदड़ मची हुई है।
dhananjaykumarroy