तेजस्वी बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष , राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला सर्वसम्मति से मुहर लगी

खबर आ रही आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी के अध्यक्ष बनाया गया है.आरजेडी की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा

तेजस्वी बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष , राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला सर्वसम्मति से मुहर लगी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK: बड़ी खबर आ रही आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी के अध्यक्ष बनाया गया है.आरजेडी की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से मुहर लगाई।इसके साथ ही तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई...जिसमें लालू यादव, तेजस्वी यादव,  राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत पार्टी के सांसद, विधायक और एमएलसी मौजूद रहें। तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही पार्टी ने साफ संकेत दे दिया है कि भविष्य की राजनीति में युवा नेतृत्व की भूमिका और मजबूत होगी. तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी के सबसे बड़े चेहरों में शामिल हैं और अब संगठन की जिम्मेदारी मिलने से उनकी भूमिका और प्रभावशाली हो गई है.

पटना से कृपा शंकर की रिपोर्ट।