रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब टिकट बुकिंग पर मिलेगी इतनी छूट
अगर आप ट्रेन से अक्सर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। रेल यात्रियों को राहत देते हुए पर्व मध्य रेल (ECR) ने टिकट बुकिंग पर बड़ी छूट का ऐलान किया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब रेलवन मोबाइल ऐप के जरिए अनारक्षित (जनरल) टिकट बुक करने पर यात्रियों को सीधी 3 फीसदी की छूट मिलेगी। रेलवे का यह विशेष ऑफर 14 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। इस पहल से खासतौर पर कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कैशलेस और झंझट-मुक्त टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

रेलवे यात्रियों के लिए एक तरफ जहां सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती भी बढ़ा दी गई है। डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पूर्व मध्य रेल (ECR) पहले से ही आर-वॉलेट (R-Wallet) के माध्यम से बुक किए गए अनारक्षित टिकटों पर 3 फीसदी की छूट दे रहा है। अब इसी कड़ी में रेलवन मोबाइल ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जिससे यात्रियों के पास डिजिटल टिकट बुकिंग के और ज्यादा विकल्प हो गए हैं।
पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवन ऐप पर दी जा रही छूट का उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि कैशलेस लेनदेन न सिर्फ यात्रियों के लिए आसान और सुरक्षित है, बल्कि इससे टिकट काउंटरों पर भीड़ भी कम होती है। खासतौर पर रोजाना कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिल रही है।

सीपीआरओ के अनुसार, रेलवन ऐप की लॉन्चिंग के बाद से अब तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में करीब दो लाख यात्री इस ऐप का उपयोग कर चुके हैं। इन यात्रियों द्वारा बुक किए गए अनारक्षित टिकटों से रेलवे को लगभग 20 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि यात्री तेजी से डिजिटल माध्यमों को अपना रहे हैं और रेलवे की यह पहल सफल होती नजर आ रही है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।
रेलवे का मानना है कि डिजिटल टिकटिंग से न केवल पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि फर्जी टिकट और दलालों पर भी अंकुश लगता है। साथ ही यात्रियों को स्टेशन पर लाइन में लगने की परेशानी से भी राहत मिलती है। यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे कई भुगतान विकल्प उपलब्ध होने से हर वर्ग के यात्री आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
हालांकि, जहां एक ओर रेलवे यात्रियों को सुविधाएं और छूट दे रहा है, वहीं दूसरी ओर बिना टिकट या नियमों का उल्लंघन कर यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल द्वारा सोमवार और मंगलवार को एक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान खासतौर पर पटना–गया (PG) सेक्शन सहित मंडल के विभिन्न रूटों पर चलाया गया।
कुल मिलाकर, पूर्व मध्य रेल की यह दोहरी रणनीति—एक ओर डिजिटल सुविधाओं और छूट के जरिए यात्रियों को प्रोत्साहन, और दूसरी ओर सख्त जांच अभियान—रेलवे व्यवस्था को अधिक अनुशासित, पारदर्शी और यात्री-हितैषी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
Divya Singh