सीएम नीतीश कुमार संग विजय चौधरी दिल्ली रवाना, कल जेडीयू कार्यकारिणी की होने को बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले..!
दिल्ली में शनिवार को जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। 29 तारीख को दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कयास तेज हैं कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कई चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं।
PATNA: दिल्ली में शनिवार को जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। 29 तारीख को दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कयास तेज हैं कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कई चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं। इसी बैठक में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी में दिल्ली रवाना हुए. बैठक को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. वहीं सीएम पद को लेकर बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के बयान पर विजय चौधरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा है बिहार में होनेवाला विधानसभा चुनाव. बैठक में 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां तय की जाएंगी.
अश्विनी चौबे के बयान पर नहीं दी प्रतिक्रिया
इस दौरान मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के उस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसमें अश्विनी चौबे ने कहा है कि 2025 में बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए. अश्विनी चौबे के बयान पर विजय चौधरी ने चुप्पी साध ली.
क्या कहा अश्विनी चौबे ने ?: दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने ऐसा बयान दिया है जिस पर बिहार में सियासत तेज हो गयी. अश्विनी चौबे ने कहा कि " NDA इस बार बीजेपी के नेतृत्व में लड़े और फिर बीजेपी के नेतृत्व में बिहार में NDA की सरकार बननी चाहिए. हम नीतीश को साथ लेकर चल रहे थे. आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे."