बिहार कैबिनेट का हो रहा विस्तार, बीजेपी और जेडीयू के नए मंत्री ले रहे शपथ

बिहार में आज नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। इसमें बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू विधायकों को भी जगह दी गई है। कैबिनेट विस्तार से पहले ही बीजेपी के नेतृत्व ने स्टेट यूनिट के पास शपथ लेने वालों की लिस्ट भेज दी थी।

बिहार कैबिनेट का हो रहा विस्तार, बीजेपी और जेडीयू के नए मंत्री ले रहे शपथ

PATNA: बिहार में आज नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। इसमें बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू विधायकों को भी जगह दी गई है। कैबिनेट विस्तार से पहले ही बीजेपी के नेतृत्व ने स्टेट यूनिट के पास शपथ लेने वालों की लिस्ट भेज दी थी। बीजेपी की ओर से दलित समुदाय के नेता को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। जनक राम का नाम टॉप पर है। राजपूत समुदाय से नीरज कुमार बबलू को शपथ दिलायी जा रही है। वहीं नीतीश के पुराने मंत्रियों में लेसी सिंह, अशोक चौधरी, जमा खान, मदन सहनी, शीला मंडल, सुनील कुमार, रत्नेश सदा को फिर से शपथ दिलवायी जा रही है।