जेडीयू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, सीएम नीतीश प्रचार करेंगे या नहीं..?
दिल्ली में अगले महीने की 5 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है। इसी संदर्भ में जेडीयू ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
PATNA: दिल्ली में अगले महीने की 5 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई है। इसी संदर्भ में जेडीयू ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। नीतीश कुमार की पार्टी ने बुराड़ी सीट से शैलेंद्र कुमार को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। जेडीयू रविवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. हालांकि वह प्रचार करेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
जेडीयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट: नीतीश कुमार के अलावे जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमा खान, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, केसी त्यागी, श्याम रजक, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और आरपी मंडल का नाम भी शामिल है.
दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार प्रचार करेंगे?: हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल या झारखंड जहां भी हाल के वर्षों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, सीएम कहीं भी प्रचार करने नहीं गए. ऐसे में इस बात की गुंजाइश कम ही है कि वह दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे.