खून से रंगा बिहार और उसमें में खिलता कमल और बिहार को चीरता जेडीयू का तीर, तेजस्वी का एनडीए सरकार पर बड़ा पोस्टर वार

बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है..ऐसा मानो कि पूरा प्रदेश उनके बाप-दादा की जागिर हो। बीते दिन ही पटना में घंटों लाइव एनकाउंटर का खेल चलता रहा।

खून से रंगा बिहार और उसमें में खिलता कमल और बिहार को चीरता जेडीयू का तीर, तेजस्वी का एनडीए सरकार पर बड़ा पोस्टर वार

PATNA: बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है..ऐसा मानो कि पूरा प्रदेश उनके बाप-दादा की जागिर हो। बीते दिन ही पटना में घंटों लाइव एनकाउंटर का खेल चलता रहा। इसी संदर्भ में विपक्ष में बैठी आरजेडी भी सरकार की छिछालेदर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। बुधवार को एक तरफ जहां तेजस्वी यादव बिहार में राक्षस राज का हवाला देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला, वहीं आरजेडी बवाल मचाने वाला पोस्टर भी राजधानी पटना में लगा डाला है। जिसके बवाल मचना तय माना जा रहा है।

आपको बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पटना की सड़कों के किनारे पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र है. साथ ही दावा किया गया है कि इस बुरी हालत के लिए मौजूदा एनडीए सरकार जिम्मेदार है.

आरजेडी के इस पोस्टर में लहूलुहान होते बिहार के मानचित्र को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जेडीयू के 'तीर' ने राज्य के सीने को छलनी कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी का सिंबल 'कमल' उसमें खिलता हुआ दिख रहा है. वहीं, कैप्शन में लिखा है, 'बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है.'

इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है, जो हाथ में 'लालटेन' थामे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके चुनावी वायदों का भी जिक्र किया गया है.

पोस्टर में तेजस्वी यादव के वो तमाम अहम वादे लिखे हुए हैं, जो उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए हैं. इसमें 2500 रुपये माई-बहिन मान योजना प्रत्येक माह, 200 यूनिट बिजली फ्री प्रत्येक माह, 1500 रुपये सामाजिक पेंशन योजना प्रत्येक माह और बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा का वादा भी शामिल हैं.