पटना से चोरी हुए टेंम्पो मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही किया खुलासा, एक चोर गिरफ्तार
राजधानी में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार जारी है, जहां वाहन चोरी की घटना हो या गृह भेदन की घटना शातिर चोर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
PATNA: राजधानी में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार जारी है, जहां वाहन चोरी की घटना हो या गृह भेदन की घटना शातिर चोर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र टाटा पार्क का है, जहां बीते दिन एक सोनू नाम के टेंपो मालिक का चोर ने मास्टर की से टेंपो की चोरी कर फरार हो जाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया। जिसके महज 24 घंटे के अंदर कोतवाली थाने की पुलिस ने चोरी गए टेंपो को दनियामा थाना क्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक साछाय और मानव सूचना के आधार पर बरामद किया है। वही टेंपो चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया है की सूचना मिलते हैं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई और टेंपो को सकुशल बरामदगी के साथ-साथ चोर को भी पकड़ा है।
दरअसल गिरफ्तार टेंपो चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो लगातार कोतवाली थाना क्षेत्र में सक्रिय था। वही पूछताछ में सतीश चोर ने बताया कि चोरी गए टेंपो को ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में बेच दिया करता था। फिलहाल पुलिस टेंपो को बरामद कर चोर को आगे की न्यायिक प्रक्रिया में जेल भेजने की कवायत में जुट गई है। वहीं टेंपो के मालिक सोनू अब पटना पुलिस का शुक्रिया अदा करने नजर आ रहा है।
पटना से अयज शर्मा की रिपोर्ट