बाहुबली आनंद मोहन आज अचानक पहुंचे नीतीश कुमार से मिलने,ठाकुर और ब्राह्मण विवाद के बाद दोनों में हुई बात

आज कल बिहार की राजनीती में ठाकुर और ब्राह्मण विवाद चल रहा है पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आज अचानक नीतीश कुमार से मुलाकात की. ठाकुर और ब्राह्मण विवाद की वजह से इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे आनंद मोहन की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. बता दे की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने ‘ठाकुर का कुआं’ नाम की कविता पढ़ी थी.

बाहुबली आनंद मोहन आज अचानक पहुंचे नीतीश कुमार से मिलने,ठाकुर और ब्राह्मण विवाद के बाद दोनों में हुई बात

NBC24 DESK - आज कल बिहार की राजनीती में ठाकुर और ब्राह्मण विवाद चल रहा है पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आज अचानक नीतीश कुमार से मुलाकात की. ठाकुर और ब्राह्मण विवाद की वजह से इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे आनंद मोहन की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. बता दे की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने ‘ठाकुर का कुआं’ नाम की कविता पढ़ी थी. इस कविता को लेकर आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद ने कड़ा विरोध जताया और इसे समाजवाद के नाम पर दोगलापन तक कहा था.

बाद में आनंद मोहन भी मनोज झा के खिलाफ आक्रामक हुए और उन्होंने ठाकुर का कुआं पढने को राजपूतों का अपमान बताया. ठाकुर का कुआं के बाद से राजद और जदयू के कई नेताओं में तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली. इस बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने आनंद मोहन पहुंचे तो इसके खास सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद का मनोज झा पर हमलावर होना न तो लालू यादव को पसंद आया और ना ही इसे नीतीश कुमार की पार्टी ने सराहा. साथ ही ठाकुर और ब्राह्मण विवाद के चक्कर में सत्तारूढ़ महागठबंधन की छवि की धूमिल हुई. विशेषकर जातीय तौर पर यह एक बड़ा विवाद बना. संभवतः इन्हीं विवादों के बाद नीतीश कुमार से मिलकर आनंद मोहन अब अपनी सफाई देने पहुंचे हैं.