पटना में आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी की निर्माणअधीन बिल्डिंग से गिरने से दो मजदूरों की मौत, परिजनों ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप

राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के आशोपुर में निर्माधीन अपार्टमेंट से गिरकर दो मजदूर की मौत हो गई है। परिजनों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है।

पटना में आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी की निर्माणअधीन बिल्डिंग से गिरने से दो मजदूरों की मौत, परिजनों ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप

PATNA: राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के आशोपुर में निर्माधीन अपार्टमेंट से गिरकर दो मजदूर की मौत हो गई है। परिजनों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। घटनास्थल पर चार थाने के पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल कायनात प्रत्यक्षदर्शी ने आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। बिना सुरक्षा मानकों के यहां पर मजदूर काम करते थे किसी प्रकार का कंस्ट्रक्शन कंपनी मजदूरों को सुरक्षा के लिए ना हेलमेट देते है और ग्रीन पट्टी भी नहीं लगाते हैं। जिससे आसपास में हम लोग जो रहते हैं उसमें काफी तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मृतक की पहचान मनोहर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह, फुलावन पंडित पिता ननकू पंडित दोनों शाहपुर थाना क्षेत्र के मठिया पुरा गांव का रहने वाले के रूप में हुई है। इस मामले पर दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत  भारद्वाज ने बताया कि दानापुर थाना अंतर्गत आशोपुर गांव में आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी की निर्माणअधीन अपार्टमेंट के सातवें तल्ले से दो मजदूरों को गिरकर जख्मी होने की सुचना मिली घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि अर्धनिर्मित अपार्टमेंट से गिरकर एक मजदूर की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे मजदूर जो घायल था उसको दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है, घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट