दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट ,उतारा मौत के घाट आरोपी की तालाश जारी

बीती रात दो पक्षों की बीच मारपीट हुई

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट ,उतारा मौत के घाट आरोपी की तालाश जारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:बड़ी खबर बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र के में जल गोविंद गांव से आ रही हैं। जहां  बीती रात दो पक्षों की बीच मारपीट हुई।  इसी  दरमियान गोली से धर्मवीर पासवान को गोली लगा गोली लगने के बाद उनके परिजन ने बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां  से इलाज  के बाद पटना पीएमसीएच  रेफर किया गया। इलाज के क्रम में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।  सूचना मिलते ही जल गोविंद गाँव  में उनके समर्थक एवं परिजन NH 31 को जाम कर दिया जिससे कुछ घंटे के लिए आवागन ठप हो गयी। मौके पर सभी थाना एवं एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को छुड़वाया। और अश्वासन दिया की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।