मसौढ़ी के उसमानचक में रजनीश की पीट-पीटकर हत्या मामले में दो गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के उसमानचक गांव में एक अप्रैल को हुई रजनीश की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आपसी विवाद में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

PATNA : पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के उसमानचक गांव में एक अप्रैल को हुई रजनीश की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आपसी विवाद में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि अपने गांव के ही एक युवक की साली को रजनीश ने एक कागज पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर दिया था। यह बात लड़की के परिवार वालों को पता चल गई थी। सिर्फ इसी मामूली बात के लिए रजनीश को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही थी।
पूरी योजना तैयार कर लेने के बाद एक अप्रैल को लड़की से फोन कराकर रजनीश को उसमानचक बुलाया गया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की भनक किसी को ना लगे, इसके लिए शव को भी पास के ही नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रजनीश के भाई अजीत कुमार के आवेदन पर दो अप्रैल को लहसूना थाने में कांड संख्या 275/25 के तहत पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी के नेतृत्व में एसआई खुशबू खातून, लहसूना थानाध्यक्ष सुजीत कुमार और भगवानगंज थानाध्यक्ष की टीम गठित की गई।
गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी जांच के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त करण कुमार एवं धूरी कुमार उर्फ पगला को गिरफ्तार कर लिया। घटना में संलिप्त अन्य नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मसौढ़ी एसडीपीओ ने बताया कि दोनों को उसमानचक से गिरफ्तार किया गया है। अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रजनीश के परिवार वालों ने भी हत्या में शामिल अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस लगातार सघन छापेमारी कर रही है।