सारण में ब्रांड प्रोटेक्शन की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की नकली दवाईयां और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट समेत सप्लायर को दबोचा

सारण जिले के ग्राम छोटी तेलपा नगर जिला सारण में अवैध तरीके से बेचे जा रहे कई बड़ी कंपनियों की नकली दवाईयां, कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट और उसके सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और पुलिस ने सोमवार की देर रात की है।

सारण में ब्रांड प्रोटेक्शन की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की नकली दवाईयां और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट समेत सप्लायर को दबोचा

SARAN: सारण जिले के ग्राम छोटी तेलपा नगर जिला सारण में अवैध तरीके से बेचे जा रहे कई बड़ी कंपनियों की नकली दवाईयां, कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट और उसके सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्रा. लिमिटेड और पुलिस ने सोमवार की देर रात की है। संयुक्त रुप से किए गए इस छापेमारी में आईटीसी लिमिटेड, रैकेट बेंकिज़र, हिमालया वेलनेस, कंपनी का नक़ली दवा एवं कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बरामद किया गया है। वहीं सप्लायर अरविंद राम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो गवाहों के समक्ष विधिवत जब्ती सूचि तैयार कर सारे समानों को जब्त कर लिया गया हैं।  बरामद किए गए समानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

इस संबंध में ब्रांड प्रोटेक्शन के फील्ड ऑफिसर ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन को गुप्त सुचना मिली थी कि सारण जिले के ग्राम छोटी तेलपा नगर जिला सारण में अवैध तरीके कई बड़ी कंपनियों की नकली दवाईयां कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट को एक मकान में रख कर धड़ल्ले से वहां के लोकल बाज़ारों में सप्लाई की जा रही है।

हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद संयुक्त रुप से ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम और सारण थाने की पुलिस ने सारण जिले के ग्राम छोटी तेलपा नगर जिला सारण में छापेमारी की। जहां से आईटीसी लिमिटेड की इंगेज पॉकेट परफ्यूम, रैकेट बेंकिज़र की वीट हेयर रिमूविंग क्रीम, डेटोल शॉप एवं हिमालया वेलनेस की फेस वाश एवं क्रीम साथ ही साथ इमामी का नवरत्न तेल भारी मात्रा में बरामद किया गया है। जिसमें धारा 420 एवं 63,65 कॉपी राइट एक्ट तथा ट्रेड मार्क 103, 104 27A / 27B ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट लगाई गई है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट