अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को अब दुबई और सउदी अरब से मिल रही धमकी, बढ़ी सुरक्षा
बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां विवादित बयान देकर चर्चा में आए अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार को दुबई और सउदी अरब से जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरु हो गई है।
ARARIA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां विवादित बयान देकर चर्चा में आए अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार को दुबई और सउदी अरब से जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरु हो गई है। वो अब विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी सांसद को फोन पर धमकी मिल रही है। जी हां..इस बात का खुलासा किसी दूसरे ने नहीं, बल्कि खुद बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने की सीएम नीतीश और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में किया है। उन्होंने शिकायत की है कि दुबई और सऊदी से उन्हें धमकी मिल रही है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। इस बयान पर वे घिर गए।
अररिया थाना में सांसद प्रदीप सिंह के मीडिया सेल प्रभारी अभिजीत कुमार झा ने आवेदन देकर कहा है कि सोशल मीडिया पर दर्जनभर वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी खुले आम दी जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स व फोन कॉल आदि से सांसद को धमकी दी जा रही है। एसपी अमित रंजन ने कहा कि सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड दिया गया है। वे जिस क्षेत्र में जाते हैं उस क्षेत्र की थाना पुलिस सुरक्षा देती है।