राम मंदिर पर विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर केस दर्ज, कानूनी कार्रवाई की उठी मांग
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को महंगा पड़ गया है। उनके खिलाफ राजधानी पटना के कोतवाली में हिंदू संगठन ने मामला दर्ज करवाया है
PATNA: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को महंगा पड़ गया है। उनके खिलाफ राजधानी पटना के कोतवाली में हिंदू संगठन ने मामला दर्ज करवाया है। हिंदूवादी संगठन ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू शिवभवानी सेना ने कोतवाली थाने में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर ने मंदिर को गुलामी का रास्ता बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। इसलिए मंत्री के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अयोध्या के राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मंदिर मानसिक गुलामी का रास्ता है। अगर किसी को चोट लगेगी तो वो मंदिर नहीं अस्पताल जाएगा। किसी को अफसर बनना है तो वो मंदिर नहीं स्कूल जाएगा। उन्होंने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान का भी समर्थन किया था।