‘यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का आ रहा तूफान, नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम’ पटना साहिब में राहुल गांधी का बड़ा दावा

सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए वोट मांगने के लिए बिहार दौरे पर हैं। जहां उन्होंने तीन जनसभाओं को संबोधित किया। जिसकी शुरुआत पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी और मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अभिजीत के समर्थन में वोट मांगकर किया

‘यूपी-बिहार में इंडिया गठबंधन का आ रहा तूफान, नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम’ पटना साहिब में राहुल गांधी का बड़ा दावा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में कब पहुंच गया पता ही नहीं चला। 1 जून को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। जिसको लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस, आरजेडी अपना अंतिम तिकड़म भिड़ाने में लगी हुई है। इसी संदर्भ में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए वोट मांगने के लिए बिहार दौरे पर हैं। जहां उन्होंने तीन जनसभाओं को संबोधित किया। जिसकी शुरुआत पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी और मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अभिजीत के समर्थन में वोट मांगकर किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने को लेकर बड़ा दावा कर डाला है। राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनने जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक दावा कर डाला कि 4 जून को नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन पांच जून से अपना काम करना शुरु देगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में इंडिया गठबंधन का तुफान आ रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को एक लाख सलाना, मनरेगा में 4 सौर प्रति मजदूरी और देश भर में तीस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। ग्रेजुएट युवाओं को ट्रेनिंग वाली एक साल की गारंटिड नौकरी दी जाएगी.

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं को लेकर हमलावर दिखे। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे। 4 जून को हमारी सरकार बनने वाली है। हमारी सरकार का पहला काम ही होगा क्योंकि हम सेना में दो तरीके के शहीद नहीं चाहते। अग्निवीर योजना में जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। उन्हें स्थाई नौकरी, पेंशन, कैंटिन या अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलती। सेना क जवानों के बीच सुविधाओं में अंतर हो इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। जैसे पहले बहाली होती थी वैसे ही परमानेंट पेंशन वाली योजना फिर से चलाई जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी जिसमें किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों को शामिल किया जाएगा और उनके परिवार के एक महिला का चयन होगा और उनके खाते में हर महीने की 5 तारीख को 8500 की राशि डाल दी जाएगी और पूरे साल का 1 लाख रुपया करोड़ परिवारों के बैंक खातों में खटाखट डाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी जब अरबपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं थे तो गरीबों को एक लाख क्यों नहीं दिया जाए। मीडिया वाले कहते हैं कि इससे उनकी आदत बिगड़ जाएगी। हम लोग उन्हें हर हाल में एक लाख देंगे, उनकी आदत बिगड़ती है तो बिगड़े। हिंदुस्तान के किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस का लाभ दिया जाएगा। मजदूरों को मनरेगा में 400 प्रतिदिन दिए जाएंगे आशा और आंगनवाड़ी में जो महिलाएं काम करती है उनकी आमदनी 5 जून को दुगनी कर देंगे।