ममता और अखिलेश के बाद अब INDI गठबंधन को केजरीवाल ने दिया झटका, कांग्रेस से नाराज AA P ने उम्मीदवारों के नाम तय करने लिए बुलाई आपात बैठक...

इंडी गठबंधन के साथी दल कांग्रेस के साथ लंबी सीट-बंटवारे की बातचीत से निराशा का संकेत देते हुए, आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को असम में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की. और इसे लेकर सूत्रों ने बताया, कि गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी की पीएसी 13 फरवरी को बैठक करने वाली हैं.

ममता और अखिलेश के बाद अब INDI गठबंधन को केजरीवाल ने दिया झटका, कांग्रेस से नाराज AA P ने उम्मीदवारों के नाम तय करने लिए बुलाई आपात बैठक...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

दिल्ली : नीतीश कुमार के इंडी गठबंधन को छोड़ कर बिहार में एनडीए के साथ सरकार बना लिया हैं. वही अब नीतीश कुमार के अलग होने के बाद कांग्रेस को अब हर साथी दल आंखे दिखा रहा है, जहां ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बाद अब आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं.

आम आदमी पार्टी गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 13 फरवरी को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक करेगी. पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

बता दें की इंडी गठबंधन के साथी दल कांग्रेस के साथ लंबी सीट-बंटवारे की बातचीत से निराशा का संकेत देते हुए, आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को असम में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की. और इसे लेकर सूत्रों ने बताया, कि गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी की पीएसी 13 फरवरी को बैठक करने वाली हैं. 

मालूम हो, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने डिब्रूगढ़ से पार्टी नेता मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भाभेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया है. संदीप पाठक ने आप मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के पास चुनाव से पहले बहुत कम समय बचा है, इसलिए उसने नाम जारी कर दिए हैं. 

वही, इससे पहले आप नेताओं ने कहा था कि पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही चैतर वसावा को गुजरात की भरूच सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.