विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने पकड़ाने के डर से जलाई लाश, जलती चिता से आधे जले शव को उठा ले गई पुलिस

बिहार में पुलिस को सोमवार को जलती चिता से शव को उठाकर ले जाना पड़ा. पुलिस को हत्या के बाद शव को जलाने की सूचना तो मिली लेकिन पहुंचते-पहुंचते आधे से ज्यादा शव जल चुका था..

विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने पकड़ाने के डर से जलाई लाश, जलती चिता से आधे जले शव को उठा ले गई पुलिस

ROHTAS: बिहार के रोहतास में दहेज लोभी ससुराल वालों ने पहले विवाहिता की हत्या की उसके बाद पकड़ाने के डर से शव को चिता पर लिटाकर जला दिया। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। मृतिका के परिजनों को घटना की जानकारी मिल गई, जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने पुलिस थाने में जाकर मामले की जानकारी दी। मौके पर पुलिस के पहुंची तो जरुर लेकिन तब तक विवाहिता का आधा शरीर जल चुका था। पुलिस ने जलती चिता से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ हत्यारों की खोजबीन जारी कर दी है।

घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शंकरपुर टोला के विकास बिंद की पत्नी रमावती देवी के जलते हुए शव को उठाकर सदर अस्पताल सासाराम लाया गया। पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई जारी है। यह शव दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर टोला की रहने वाली एक विवाहित महिला का था।

प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के संझौली थाना अंतर्गत बसौरा निवासी सोहन बिंद ने अपनी पुत्री रमावती की शादी दो साल पहले शंकरपुर टोला निवासी विकास बिंद से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों पर ही हत्या का आरोप लगा है।

आरोप है कि शव को ससुराल पक्ष ने छुपाकर रखा था, लेकिन शव से गंध आने पर शोर न मचे और पकड़े न जाएं इसलिए सोमवार को शंकरपुर टोला में विवाहिता के शव को ससुराल वाले जलाने लगे। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दरिगांव थाना पुलिस से गुहार लगाई। इसके बाद दलबल के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार पहुंचे. चिता पर जलते हालत में विवाहिता के शव को उठवाया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

 उधर घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं। महिला के पिता ने दहेज को लेकर अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।