BREAKING NEWS: नीतीश कुमार ने गृह समेत 4 विभाग रखे अपने पास तो सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को क्या-क्या मिला..? जानिए
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार में आखिरकार शनिवार को विभागों का बंटवारा हो ही गया। नीतीश कुमार को गृह विभाग, समान्य प्रशासन, निगरानी, कैबिनेट विभाग मिला है।
PATNA: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार में आखिरकार शनिवार को विभागों का बंटवारा हो ही गया। नीतीश कुमार को गृह विभाग, समान्य प्रशासन, निगरानी, कैबिनेट विभाग मिला है। वहीं डिप्टी सीएम की पद पर बैठे सम्राट चौधरी को स्वास्थ्य और नगर विकास, वित्त, खेल, पंचायती राज और उद्योग विभाग मिला है। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को कृषि, पथ निर्माण , राजस्व एवम् भूमि सुधार विभाग मिला हैं।
विजय चौधरी को जल संसाधन और भवन निर्माण, शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग। वीजेंद्र यादव को ऊर्जा , योजना विकास , मद्य निषेध और ग्रामीण कार्य विभाग। प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग मिला। निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग। संतोष सुमन को अनुसूचित जाति एवम् जन जाति विभाग मिला।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट