पटना के कंकड़बाग में कटा पैर मिलने से मचा हड़कंप, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कंकड़बाग इलाके में एक कटा हुआ पैर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पटना के कंकड़बाग में कटा पैर मिलने से मचा हड़कंप, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कंकड़बाग इलाके में एक कटा हुआ पैर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पहली नजर में देखने के बाद लोगों ने इसे किसी महिला का पैर बताया। इस इलाके में घटना स्थल के आसपास कई अस्पताल हैं। आशंका जताई जा रह है कि आपरेशन करके किसी मरीज का पैर काटा गया होगा जिसे बाद कूड़ा में डाला गया। तलवा कोई जानवर सड़क पर ले आया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। एफएसएल की टीम को भी लगाया गया है।

राजधानी के पॉश और व्यस्ततम इलाके में सड़क के किनारे इंसान के कटे हुए पैर मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने ही इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी। सूचना मिलने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया जो घटना स्थल से साक्ष्य संकलन कर रही है।

इस सनसनीखेज घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कंकड़बाग थाना के मलाही पकड़ी पिलर नंबर 39 के नजदीक शनिवार की देर शाम सड़क के किनारे एक इंसान का कटा हुआ पैर का तलवा देखा गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए और भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने को दी। सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले पर कंकड़बाग थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिस जगह पर इंसान का पंजा देखा गया है, वहां आसपास कई अस्पताल और नर्सिंग होम हैं। संभव है कि किसी की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए शव को किसी जानवर के द्वारा वहां लाया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस हर एंगल से इस कांड की जांच कर रही है। मानव अंग तस्करी को भी जांच का बिंदु रखा गया है।

इस कांड की गहन जांच कि लिए एफएसएल टीम और डॉग स्कॉइड दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच यह चर्चा है कि यह किसका पैर है, उसका बचा शरीर कहां है, वह जिंदा है या मर गया। यह तलवा यहां तक कैसे पहुंचा, पुलिस की जांच जारी है।