गया से कोलकाता जा रही महारानी बस और हाइवा में आमने-सामने भिड़ंत, खलासी की मौत, 6 से ज्यादा यात्री घायल

बिहार में गया से कोलकाता जा रही महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें बस पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायल लोगों का इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गया से कोलकाता जा रही महारानी बस और हाइवा में आमने-सामने  भिड़ंत, खलासी की मौत, 6 से ज्यादा यात्री घायल

GAYA: बिहार में गया से कोलकाता जा रही महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें बस पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायल लोगों का इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना गया-डोभी सड़क मार्ग के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सहादेव खाप के पास हुई है। दरअसल गया से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आ रहे हाईवा ने महारानी बस में सामने से टक्कर मार दिया, जहां बस पर सवार खलासी सुबोध कुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 से ज्यादा यात्री घायल है।

बताया जाता है कि बस पर 30 से 35 यात्री सवार थे। जिन्हें भी चोटें आई हैं। घटना के बाद बस पर सवार लोगों में आफत-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोग टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े, जहां सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंची, और घायल लोगों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इसमें 6 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जबकि 30 से 35 लोग इस पर सवार थे। जिन्हें भी चोटे आई है।

आपको बता दें कि महारानी बस गया बस स्टैंड से रात 8:30 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई थी, जहां 15 किलोमीटर दूर जाकर हाईवा से टकरा गई। बस पर आगे बैठे लोग जख्मी हो गए। जबकि बस के खलासी सुबोध कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। सुबोध कुमार का सर धड़ से अलग हो गया। वह झारखंड राज्य के हंटरगंज जिले का रहने वाला है।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट