बालू माफियाओं के कारण लटावर गांव में दहशत, बालू के अवैध धंधे के वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग, कई ठिकानों पर छापेमारी

जिले के हिसुआ थाना इलाके के लटावर गांव में बालू के वर्चस्व को लेकर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है, जिसकी भनक पुलिस को भी है। पुलिस गांव पर लगातार पैनी नजर रख रही है। पुलिस असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

बालू माफियाओं के कारण लटावर गांव में दहशत, बालू के अवैध धंधे के वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग, कई ठिकानों पर छापेमारी

NAWADA: जिले के हिसुआ थाना इलाके के लटावर गांव में बालू के वर्चस्व को लेकर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है, जिसकी भनक पुलिस को भी है। पुलिस गांव पर लगातार पैनी नजर रख रही है। पुलिस असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है। यह पुरा मामला बालू के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा गांव में छापेमारी भी की गई है।

बताया जाता है कि प्रतिबंध के बावजूद ढाढर नदी से बालू खनन व परिवहन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। लटावर गांव के कई लोग इस अवैध धंधे में शामिल हैं। बर्चस्व को लेकर आए दिन गोलीबारी व झड़प की घटनाएं होती रहती है।  06 सितंबर की सुबह गांव में पिस्टल से फायरिंग करते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी फरार बताए गए हैं।

बताया जाता है कि 5 सितंबर को खनन विभाग और हिसुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर लटावर गांव के अखिलेश सिंह का 04 ट्रैक्टर को जब्त किया। उन सभी ट्रैक्टरों पर बालू लदा हुआ था। इस मामले में 13 लोगों को आरोपित किया गया था। ट्रैक्टर जब्ती के बाद अखिलेश सिंह व उनके लोगों को आशंका हुई कि गांव के ही विरोधी पक्ष ने सूचना देकर ट्रैक्टर को जब्त कराया। इसके बाद आपा खोये अखिलेश सिंह ने गांव में पिस्टल से फायरिंग किया और उसके लोगों ने गाली-गलौच भी किया। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए घर सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन, कोई भी आरोपित पकड़ में नहीं आ सका। इस बावत नवादा पुलिस द्वारा अधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें घटना का जिक्र करते हुए एसडीपीओ सदर-2 सुनील कुमार ने कहा फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गांव में छापेमारी की है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। छापेमारी लगातार जारी है। गांव पर पुलिस नजर रख रही है।

बालू को लेकर कई महीने से हो रहा झड़प : लटावर और आसपास के कई गांवों-टोलों के लोग इस अवैध बालू के धंधे में लिप्त हैं। आलम ये कि कई घटनाएं हो चुकी है। कुछ की प्राथमिकी भी हिसुआ थाना में दर्ज कराई जा चुकी है। आसपास के संभ्रात लोग कब क्या हो जाए सोचकर सकते में हैं। कुछ लोगों का कहना है अखिलेश सिंह पूरी तरह से इस इलाके में बालू के अवैध धंधे पर अपना बर्चस्व बनाए रखना चाहते हैं। जानकार बताते हैं कि इस अवैध धंधे में मोटी कमाई का असर है कि महादलित वर्ग से आने वाले दो जाति विशेष के लोग भी धंधेबाजों के बहकाबे में आकर आपस में शत्रु हो गए हैं। समय रहते पुलिस सख्ती नहीं हुई तो कभी भी बड़ी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट