पटना रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गाड़ी संख्या 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। मामला पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल प्लेट फार्म संख्या 2 का बताया जा रहा है,
PATNA: पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गाड़ी संख्या 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। मामला पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल प्लेट फार्म संख्या 2 का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार को वर्तमान में चलाए जा रहे श्रावणी मेले को लेकर विशेष चेकिंग अभियान के तहत रेल पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए पटना रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर ने कहा की विशेष अभियान के तहत हुए इस कार्रवाई में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक ट्रॉली बैग लेकर खड़ा 2 व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। जिस दौरान जांच पुलिस दल की टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चिरंजन गुप्ता दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है। इसके पास से बरामद ट्रॉली बैग में 10 किलो मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुई है जिसकी बाजारों में कीमत डेढ़ लाख रुपए अनुमानित है।
पटना रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मादक पदार्थ के तस्कर से पूछताछ में पता चला है कि गांजे की खेप को फतुहा के किसी मिथलेश यादव से लेकर पटना से दिल्ली जाने के लिए राजेंद्र नगर स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पकड़ने आया था। जिस दरम्यान पुलिस के हत्थे चढ़ा है। फिलहाल रेल पुलिस इस अंतरराज्यीय मादक पदार्थों के तस्करी करने वाले अन्य शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट