65 फीसदी आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी, एनडीए सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी गलियारे तपने लगा है। राजनीतिक पार्टियां अपना एजेंडा सेट करने में जुट गई है।

65 फीसदी आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी, एनडीए सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

PATNA: बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी गलियारे तपने लगा है। राजनीतिक पार्टियां अपना एजेंडा सेट करने में जुट गई है। एक तरफ रविवार को प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने जहां 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटकर पटना के गांधी मैदान में नया इतिहास बनाया, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क पर उतर गए हैं। सदन में उठी आरक्षण की मांग का संग्राम रविवार को सड़क पर देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पटना में इस मुद्दे पर धरने पर बैठे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना जिला राजद की ओर से महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाये गए 65 फीसदी आरक्षण को लागू किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष आयोजित इस धरना में पार्टी नेताओं ने राज्य और केन्द्र की एनडीए सरकार पर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने, कोर्ट केस में फंसाने का आरोप लगाया। इस मौके पर पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा था, 'हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। TRE-3 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ।'

राष्ट्रीय जनता दल ने भी तेजस्वी यादव के इस धरने को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से एक्स पर लिखा गया, 'आरक्षण खोर, नौकरी चोर भाजपा नीतीश सरकार जवाब दो! दलित, पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों की 50 हजार नौकरियां चुराने वाली सरकार जवाब दो! बहुजनों के लिए 65% आरक्षण में रोड़ा अटकाने वाली भाजपा नीतीश सरकार जवाब दो! हर दलित, पिछड़े, अति पिछड़े बेरोजगार युवा के साथ खड़ी है राष्ट्रीय जनता दल !'