सीएम नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में रचा इतिहास, 51 हजार 389 शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र
बिहार में रविवार को BPSC से तीसरे चरण (TRE-3) में चयनित 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर दिया गया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ...

PATNA: बिहार में रविवार को BPSC से तीसरे चरण (TRE-3) में चयनित 51 हजार 389 नवनियुक्त शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर दिया गया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने 8 जिले पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं बिहार के 38 जिलों में शेष 30 जिलों के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके जिले में जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद थे. शिक्षा विभाग के तमाम वरीय पदाधिकारी भी गांधी मैदान में मौजूद रहे. मंच पर मुख्यमंत्री सभी आठ जिलों के 5 से 10 अभ्यर्थियों को अपने हाथों नियुक्ति पत्र दिया. तीसरे चरण के सफल 51 हजार 389 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में कक्षा 1 से 5वीं तक के 21,911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8 के लिए 16,989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15,421 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 12,479 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम के बाद सभी नव नियुक्त शिक्षकों को अप्रैल तक विद्यालय आवंटित कर दिए गए. शिक्षा विभाग की तैयारी है कि आगामी नए शैक्षणिक सत्र में सभी शिक्षकों को उनके विद्यालय में योगदान कर दिया जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके.