प्रयागराज महाकुंभ में 11 बिहारियों ने गंवाई जान, सीएम नीतीश ने अब कर दिया बड़ा ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले बिहारियों के लिए सीएम नीतीश ने शनिवार को बड़ा ऐलान कर डाला है। 29 जनवरी को भगदड़ में बिहार के विभिन्न जिलों से गए 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी
PATNA: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले बिहारियों के लिए सीएम नीतीश ने शनिवार को बड़ा ऐलान कर डाला है। 29 जनवरी को भगदड़ में बिहार के विभिन्न जिलों से गए 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे के शिकार श्रद्धालुओं के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ साथ भगदड़ में जख्मी हुए बिहार के श्रद्धालुओं के लिए पचास-पचास हजार की सहायता देने की बात कही है। सीएम ने घायल श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से उन पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके परिजन कुंभ मेला में गए थे पूण्य कमाने के लिए लेकिन हादसे के शिकार हो गए।