बिहार में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम नीतीश के पास 5 तो सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के पास कितने..? जानिए
जेडीयू के सुनील कुमार को शिक्षा विभाग की इसबार जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सीएम नीतीश के पास हर बार की तरह गृह विभाग के साथ 5 मंत्रालय हैं और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हों।
PATNA: शुक्रवार(15 मार्च) को बिहार कैबिनेट का विस्तार हुआ। विपक्ष कई दिनों से कैबिनेट विस्तार को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साध रही थी। काफी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद नीतीश कैबिनेट का आखिरकार विस्तार हो ही गया। कैबिनेट विस्तार होने के साथ ही नीतीश कुमार ने मंत्री परिषद के 30 मिनिस्टर के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव शिक्षा विभाग में किया गया है। जेडीयू के सुनील कुमार को शिक्षा विभाग की इसबार जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सीएम नीतीश के पास हर बार की तरह गृह विभाग के साथ 5 मंत्रालय हैं और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हों।
जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास अब वित्त और वाणिज्य कर विभाग रहेगा। दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण के अलावा खनन और कला संस्कृति व युवा मंत्रालय दिया गया है। एससी एसटी विभाग के अलावा कुछ और मांग रहे संतोष सुमन मांझी को आईटी के साथ लघु जल संसाधन और आपदा प्रबंधन भी मिला है।मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे, उनके पास योजना एवं विकास विभाग भी रहेगा। प्रेम कुमार सहकारिता मंत्री के अलावा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को भी देखेंगे। श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री ही रहेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट