बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री विकास योजना के करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
बिहार समेत पूरे देश में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ गई है। अब से कुछ दिनों बाद ही आचार संहिता भी लागू होने वाला है, उससे पहले अपने-अपने क्षेत्रों में नेता विकास कार्य की गति को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।
PATNA CITY: बिहार समेत पूरे देश में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ गई है। अब से कुछ दिनों बाद ही आचार संहिता भी लागू होने वाला है, उससे पहले अपने-अपने क्षेत्रों में नेता विकास कार्य की गति को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। वहीं आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब में करोड़ो रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। करीब तीन करोड़ 50 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास रिमोट से बटन दबाकर किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष व पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने बताया कि करीब 27 योजना जो कि करोड़ों के लागत से होने वाले विकाश कार्यों का आज एक साथ शिलान्यास किया गया है। जिसमें क्षेत्र में सड़क, पूल, पुलिया का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि आगे भी कई योजना बाकी है जिन्हें आने बाले समय पास करा लिया जाएगा।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट