चैत्र नवरात्र के पहले दिन मुकेश सहनी संग मछली खाते तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो, लालू ने भी सावन में बनाया था मटन
तेजस्वी यादव ने नवरात्र के पहले दिन अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव मछली खाते दिख रहे हैं। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है। बीते साल सावन में उनके पिता प्रमुख लालू यादव ने भी सावन के पावन महीने में राहुल गांधी को अपने आवास पर बुलाकर खुद मटन बनाकर खिलाया था।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव के शोर-गुल के बीच मंगलवार (9मार्च) से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इन 9 दिनों का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं, जिसमें भक्तगण व्रत रखते हुए मां की पूर्जा अर्चना करते हैं और कलश स्थापना करते हैं। वहीं पहले चरण के मतदान में केवल 8 दिनों का ही समय बचा है, ऐसे में जोर-शोर से सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट चुकी है। हाल ही में महागठबंधन के हुए मुकेश सहनी भी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। महागठबंधन में प्रचार-प्रसार की कमान संभाले हुए तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी कंधे से कंधा मिलाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने जहां गया में महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगा, वहीं इसके बाद किशनगंज में भी दोनों की जोड़ी साथ दिखी। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने नवरात्र के पहले दिन अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव मछली खाते दिख रहे हैं। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है। बीते साल सावन में उनके पिता प्रमुख लालू यादव ने भी सावन के पावन महीने में राहुल गांधी को अपने आवास पर बुलाकर खुद मटन बनाकर खिलाया था। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें सनातन विरोधी तक करार दिया था। अब तेजस्वी यादव ने खुद “आ बैल मुझे मार” वाली स्थिति पैदा करते हुए बीजेपी को बड़ा मुद्दा थमा दिया है।
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
तेजस्वी यादव द्वारा शेयर किए वीडियो में हेलिकॉप्टर में सवार होकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ खाना खा रहे हैं।। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के दौरान लगातार रैलियों की वजह से खाने-पीने का समय नहीं मिल पाता है, इसलिए वे हेलिकॉप्टर में ही 10-15 मिनट निकालकर खाना खा लेते हैं।
तेजस्वी यादव ने यह वीडियो अपने अकाउंट पर मंगलवार को पोस्ट किया। यह वीडियो 8 अप्रैल को बनाया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि दिनभर हम लोग प्रचार किए। इस दौरान हमें लंच के लिए 10 से 15 मिनट ही मिले हैं। हम खाना साथ लेकर आए। मुकेश सहनी ने वीडियो में अपनी थाली दिखाते हुए कहा कि यह चेचरा मछली है, जो मिथिलांचल और कोसी में पाई जाती है।
सहनी ने अपनी थाली से मिर्ची दिखाते हुए विरोधियों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि हमारा वीडियो देखकर कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। हम मजबूती से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपने साथ पूरा बिहारी स्टाइल खाने-पीने का सामान लेकर चल रहे हैं। भयंकर गर्मी और लू से बचने के लिए साथ में सत्तू, बेल का जूस, मट्ठा जैसे पेय पदार्थ भी हैं। तेजस्वी ने कहा कि चुनावी भागदौड़ में लू से बचाव के उपाय भी करना जरूरी है।
एक्स यूजरों ने तेजस्वी यादव पर किए तीखे कमेंट
एक एक्स यूजर जो जितेंद्र प्रताप सिंह, जिन्होंने अपना बायो मोदी समर्थक के तौर पर लिख रखा है, उन्होंने लिखा कि 'तेजस्वी यादव को पता है कि नवरात्रि में हिंदू लोग नॉनवेज नहीं खाते लेकिन सिर्फ मुसलमानो को खुश करने के लिए और यह दिखाने के लिए कि मैं हिंदू धर्म के रीति रिवाज को नहीं मानता तेजस्वी यादव ने यह वीडियो डाला है।' वहीं एक यूजर शुभांगी पंडित ने लिखा कि 'बेचारा कितना गरीब है। हेलीकॉप्टर में खाना खाता है और बिहार की जनता देश भर मजदूरी करती है।' नीचे आप वो पोस्ट देख सकते हैं।