नवादा में मुस्लिम विधायक ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, तिलक लगाकर कलश यात्रा में हुए शामिल, जय श्रीराम के नारे भी लगाए

बिहार के नवादा में एक मुस्लिम विधायक ने गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनोखी मिसाल पेश की है। जिले के कौआकोल प्रखंड के अफरडीह गांव में कलश यात्रा में गोविंदपुर विधायक मो. कामरान शामिल हुए।

नवादा में मुस्लिम विधायक ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, तिलक लगाकर कलश यात्रा में हुए शामिल, जय श्रीराम के नारे भी लगाए

NAWADA : बिहार के नवादा में एक मुस्लिम विधायक ने गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनोखी मिसाल पेश की है। जिले के कौआकोल प्रखंड के अफरडीह गांव में कलश यात्रा में गोविंदपुर विधायक मो. कामरान शामिल हुए। इस दौरान विधायक मो. कामरान ने जय श्रीराम का नारा भी लगाया।

मौका था नवादा जिले के एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई कलश यात्रा का, जहां कलश यात्रा के दौरान विधायक मो. कामरान ने जयघोष करते हुए जय श्रीराम का नारा लगाया। अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले इस आयोजन में विधायक मो. कामरान ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और कलश यात्रा में कई किलोमीटर पैदल चलकर जयश्री राम का जयघोष भी किया।

विधायक मो. कामरान ने कहा कि यज्ञ मतलब जगदीश होता है और यज्ञ का आयोजन विश्व शांति, मानव कल्याण और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए किया जाता है इसलिए किसी भी यज्ञ और ऐसे धार्मिक आयोजन में भाग लेना गलत नहीं है।

गौरतलब है कि जिले के कौआकोल प्रखंड के अफरडीह गांव में महावीर मंदिर का नवनिर्माण हो रहा है, जिसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई थी।