मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर ही मौत, हंगामा
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात की है। बताया जाता है कि तेजी से आ रही एक कार ने बाइक सवार दोनों लोगों को जोरदार टक्कर मारी।
PATNA: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बीती रात की है। बताया जाता है कि तेजी से आ रही एक कार ने बाइक सवार दोनों लोगों को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक महिला औऱ एक पुरुष शामिल है।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को अशोक राजपथ पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। हंगामे की वजह से अशोक राजपथ पर भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। परिजनों का कहना है कि जब तक धक्का मारने वाले को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती वो शव को नहीं हटाने वाले। पुलिस के लाख समझाने बुझाने के बाद भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे। परिजन का कहना था कि जिसने टक्कर मारी है उसको पुलिस गिरफ्तार करे। लेकिन जो आरोपी है जो घर के अंदर है वही पटना पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद अशोक राज पथ रखे हुए सब को परिजनों ने हटाया और शव को दाह संस्कार के लिए ले गए।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट