अजीब संयोग: राम जी के नाम पर सियासत की बातें करते ही धराशाई हुआ मंच, कई हुए चोटिल

बिहार के गया में अजीब संयोग देखने को मिला। गया में पसमांदा मुस्लिम समाज की सभा हो रही थी। इसी दौरान एक वक्ता द्वारा समुदाय विशेष के नाम पर सियासत भरी बातें कहीं जाने लगी। इस बीच उस समुदाय के आराध्य का नाम लिया गया, लेकिन यह संयोग था, कि अराध्य का नाम लेते ही मंच अचानक हिलने लगा और फिर धराशाई हो गया।

अजीब संयोग: राम जी के नाम पर सियासत की बातें करते ही धराशाई हुआ मंच, कई हुए चोटिल

GAYA: बिहार के गया में अजीब संयोग देखने को मिला। गया में पसमांदा मुस्लिम समाज की सभा हो रही थी। इसी दौरान एक वक्ता द्वारा समुदाय विशेष के नाम पर सियासत भरी बातें कहीं जाने लगी। इस बीच उस समुदाय के आराध्य का नाम लिया गया, लेकिन यह संयोग था, कि अराध्य का नाम लेते ही मंच अचानक हिलने लगा और फिर धराशाई हो गया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। कई चोटिल हो गए। गौरतलब हो, कि फ्रीडम फाइटर पूर्व मंत्री अब्दुल क्यूम अंसारी की 51 वीं पुण्यतिथि मनाने के क्रम में इस तरह का वाक्या सामने आया।

यह मामला गया जिले के अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव का है, जहां पसमांदा मुस्लिम समाज की सभा चल रही थी। पसमांदा मुस्लिम की सभा में एक वक्ता भाषण दे रहे थे। वक्ता द्वारा सामुदायिक विशेष के नाम पर सियासत भरी बातें कही जा रही थी। किंतु जैसे ही उस समुदाय के आराध्य का नाम आया। मंच धराशाई हो गया। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। कई लोग चोटिल हो गए।

जानकारी के अनुसार फ्रीडम फाइटर पूर्व मंत्री अब्दुल कयूम अंसारी की 51 वीं पुण्यतिथि गया के डिहुरी में मनाई जा रही थी। पसमांदा समाज की ओर से यह पुण्यतिथि मनाई जा रही थी। इस मौके पर जैसे ही आराध्य का नाम आया। मंच धराशायी हो गया। हालांकि इसके बाद भी मंच गिरने के बाद सभा हुई, लेकिन खुले में। इस मौके पर पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे। वक्ताओं द्वारा अब्दुल क्यूम अंसारी के उत्कृष्ट कार्यो के बारे में बोला जा रहा था। वहीं, कुछ वक्ताओं के द्वारा एक विशेष समुदाय के अराध्य का नाम लेकर भाषण देने के क्रम में यह अजीब संयोग देखने को मिला। मंच अचानक से भरभरा कर धराशायी हो गया। इस मंच के गिरने की घटना में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी के बाएं पैर में चोट आई। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि दाहिने पैर के घुटने में पहले से ही बेल्ट बांध रखा था। अब मंच गिरने से और चोट लग गई है। कुछ और लोगों के भी चोटिल हो जाने की बात बताई जा रही है।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट