‘जन विश्वास यात्रा से पहले लूट यात्रा निकालें’ सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव को सलाह
सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी की यात्रा पर बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव को बड़ी सलाह दे डाली है। जन विश्वास यात्रा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले लूट यात्रा निकालनी चाहिए और पूरे बिहार के लोगों को अपने और उनके परिवार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहिए..
PATNA:2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति गरमाया हुआ है, वहीं चाचा नीतीश से लगातार दूसरी बार धोखा खाए भतीजे तेजस्वी यादव अब पूरे बिहार में ‘जन विश्वास यात्रा’ 20 फरवरी(मंगलवार) से करने जा रहे हैं। जिसको लेकर बिहार बीजेपी हमलावर है। सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी की यात्रा पर बड़ा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव को बड़ी सलाह दे डाली है। जन विश्वास यात्रा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले लूट यात्रा निकालनी चाहिए और पूरे बिहार के लोगों को अपने और उनके परिवार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहिए। वहीं डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर जीतने का दावा भी ठोका।
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जनविश्वास यात्रा पर 20 फरवरी से निकलेंगे। महागठबंधन सरकार जाने व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यात्रा अहम मानी जा रही है। महागठबंधन सरकार के दौरान जो काम काज हुए खासकर रोजगार को लेकर उसको जनता को बताएंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का एजेंडा जनता को बताएंगे, केंद्र सरकार की नाकामियों को जोर शोर से उठाएंगे, बिहार की एनडीए सरकार को घेरेंगे।
रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार आरजेडी को घेर रही है तो आरजेडी रोजगार के मुद्दे पर सीएम नीतीश पर निशाना साध रही है। आरजेडी नौकरी की बहाली के मुद्दे पर पूरा क्रेडिट ले रही है। इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने है। तेजस्वी यादव नौकरी की बहाली के मुद्दे को ही चुनावी एजेंडा बनाने के मूड में हैं। इसको लेकर काफी आक्रामक हैं। लगातार सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश की एनडीए सरकार पर हमलावार हैं। नीतीश सरकार भी इस मुद्दे को भूनाने में जुटी हुई है।