‘राजपूत किसी के गुलाम नहीं’ बाहुबली नेता आनंद मोहन ने लवली आनंद को मंत्री नहीं बनाए जाने पर जेडीयू-बीजेपी को दी चेतावनी

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेडीयू और बीजेपी दोनों को एकसाथ आड़े हाथों लिया है। पत्नी लवली आनंद को मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई है।

‘राजपूत किसी के गुलाम नहीं’ बाहुबली नेता आनंद मोहन ने लवली आनंद को मंत्री नहीं बनाए जाने पर जेडीयू-बीजेपी को दी चेतावनी

PATNA: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जेडीयू और बीजेपी दोनों को एकसाथ आड़े हाथों लिया है। पत्नी लवली आनंद को मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई  है। इतना ही नहीं आनंद मोहन ने अपने पुराने अंदाज में जेडीयू समेत बीजेपी को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली है। आनंद मोहन ने कहा कि राजपूत किसी के गुलाम नहीं हैं। अगर लवली आनंद को केंद्रीय मंत्री बनाया गया होता तो आज पूरे बिहार का ठाकुर समाज जेडीयू के साथ खड़ा होता। उन्होंने एनडीए में शामिल दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव सामने है, राजपूत समाज का नोटिस लें नहीं तो आगे की डगर कठिन होगी।

आनंद मोहन ने कहा कि वह किसी भी समाज के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वो समाज उस लायक हैं तो उन्हें पद मिले। किसी को राज्यसभा सांसद तो किसी को एमएलसी बनाया गया। यह आज का नहीं, पहले भी हो चुका है। मगर सवाल है कि क्या राजपूत समाज किसी के लायक नहीं है?

आनंद मोहन ने आगे कहा कि राजपूत पुरुषार्थवान जिंदा कौम है। उसको पार्टियों को नोटिस लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो, 2025 का विधानसभा चुनाव सामने है। ठाकुरों के बीजेपी का कोर वोटर होने के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि जो यह मान बैठे हैं कि हम किसी पार्टी के गुलाम हैं, तो ऐसा नहीं है। 2025 की डगर कठिन है, इसलिए राजपूत समाज को समय रहते सम्मान देना चाहिए। राजनीतिक, प्रशासनिक ओहदों में, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद में इस समाज को सम्मान मिलना चाहिए। हम जिसके लायक हैं, कम से कम उतना तो हमें पूछा जाना चाहिए।