बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ आरक्षण संशोधन विधेयक, अब 50 से बढ़कर 65% मिलेगा आरक्षण
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। बिहार में अब ओबीसी और पिछड़ी जातियों को 50 से बढ़कर 65 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। बिहार में अब ओबीसी और पिछड़ी जातियों को 50 से बढ़कर 65 फीसदी आरक्षण मिलेगा। दो दिनों पहले ही नीतीश कैबिनेट से इसे मंजूरी मिली थी। विपक्ष ने भी आरक्षण का दायरा बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी।
बिहार में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) कोटे से 10 प्रतिशत आरक्षण को भी जोड़ दें तो अब बिहार में 75 फीसदी आरक्षण मिलेगा. अब ईबीसी 18% से बढ़कर 25% हो गया है. बीसी 12% से 18% हो गया है. एससी 16% से 20% हो गया है, जबकि एसटी के लिए आरक्षण 1% से बढ़कर 2% हो गया है।