वाह रे बिहार के खेल मंत्री, विनेश फोगाट को बता दिया बिहार की बेटी, प्रदेश के लिए दुख भी जता दिया

पेरिस ओलंपिक में फाइनल खेलने से चूकीं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट चर्चा में हैं। महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट का ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितने का सपना टूट गया।

वाह रे बिहार के खेल मंत्री, विनेश फोगाट को बता दिया बिहार की बेटी, प्रदेश के लिए दुख भी जता दिया

PATNA: पेरिस ओलंपिक में फाइनल खेलने से चूकीं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट चर्चा में हैं। महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट का ओलंपिक में स्वर्ण पदक जितने का सपना टूट गया। गोल्ड का सपना टूटने से पूरा देश निराश है। इसपर अब तक कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इस बीच बिहार के खेल मंत्री ने विनेश फोगाट को लेकर कुछ ऐसी अजीब बात कही जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। खेल मंत्री के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।

नीतीश सरकार के खेल मंत्री और बीजेपी नेता सुरेंद्र मेहता से कुछ पत्रकारों ने विनेश फोगाट को लेकर सवाल पूछा। खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस सवाल का जो जवाब दिया उससे यह पता चलता है कि शायद खेल मंत्री को यह नहीं पता था कि विनेश फोगाट देश के किस राज्य की खिलाड़ी हैं। खेल मंत्री ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर इसे बिहार के लिए दुख की बात बताया। विनेश फोगाट के ओलंपिक में फाइनल राउंड से पहले बाहर हो जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुरेंद्र मेहता ने कहा, ये काफी दुख का विषय है। बिहार इस क्षेत्र में छट कर चला जाता है, पीछे हो जाता है।'

इसके बाद खेल मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के बजट पर अपनी बात रखने लगे। खेल मंत्री सुरेंद्र महतो ने कहा, 'भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया का गठन किया और जता दिया है कि विकास होगा।'

पत्रकारों के बीच सुरेंद्र मेहता ने यह भी कहा, 'वह जो छंट गई हैं, उनका मनोबल काफी ऊंचा है। वो फिर खेलेंगी और सरकार का उनके प्रति जो सहानुभूति है, सरकार जो पूरे साधन के साथ उनके साथ लगा हुआ है उसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा। इसके बाद बिहार के मंत्री ने यह बताया कि पटना में जो स्टेडियम बना है उसके बगल में एक और स्टेडियम बनेगा।