छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर हुई पत्थरबाजी, आधा दर्जन घायल

छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस-प्रशासन की टाईट सुरक्षा इंतजाम के बावजूद भी दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। घटना भगवान बाजार थाना इलाके में नई बाजार मोहल्ले में छोटी मस्ज़िद के समीप की है।

छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर हुई पत्थरबाजी, आधा दर्जन घायल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

CHHAPRA: छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस-प्रशासन की टाईट सुरक्षा इंतजाम के बावजूद भी दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। घटना भगवान बाजार थाना इलाके में नई बाजार मोहल्ले में छोटी मस्ज़िद के समीप की है। जहां मूर्ति विसर्जन करने जा रहे एक जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद माहैल तनावपूर्ण हो गया। घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल हो गए।

बताया जा रहा है मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा गुजर रही थी। अचानक किसी बात को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। जिसके बाद मामला गंभीर होता गया और दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से दूसरे लोग भी उग्र हो गए।

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद बड़े हिंसा का रूप ले सकता था। लेकिन समय रहते पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया। एसपी गौरव मंगला खुद मौके पर पहुंचे और अपनी निगरानी में एक-एक प्रतिका का विसर्जन कराया।

छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट