पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार घूस लेते डीईओ ऑफिस का क्लर्क गिरफ्तार

निगरानी विभाग की विशेष टीम ने पटना डीईओ ऑफिस के क्लर्क को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ऑफिस का क्लर्क गुजय कुमार 15 हजार रूपये घूस रवि कुमार से ले रहा था। इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।

पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार घूस लेते डीईओ ऑफिस का क्लर्क गिरफ्तार

PATNA : पटना में भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को निगरानी विभाग की विशेष टीम ने पटना डीईओ ऑफिस के क्लर्क को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी  (डीईओ) ऑफिस का क्लर्क गुजय कुमार 15 हजार रूपये घूस रवि कुमार से ले रहा था। इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।

 एक छोटे से काम के लिए गुजय कुमार रवि से 15 हजार रुपये मांग रहा था। वह बार-बार क्लर्क से आरजू-मिन्नत कर रहा था कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसके बावजूद बिना पैसे लिए क्लर्क काम करने को तैयार नहीं था। थक-हारकर रवि कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी से की। पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद निगरानी के अधिकारियों ने जाल बिछाया औ उस जाल में गुजय कुमार फंस गया। 

जैसे ही उसने 15 हजार रूपये घूस लिया, वहीं तैनात निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की विशेष टीम की इस कार्रवाई से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हड़कंप मच गया है। पक़़ड़े जाने के बाद क्लर्क निगरानी के अधिकारियों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी और अपने साथ लेकर चली गई। अब निगरानी की विशेष टीम उससे अपने कार्यालय में पूछताछ कर रही है।